नोएडा को मिली नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 10:28 AM (IST)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान एक्सपो सेंटर से परिवहन मंत्री ने नई इलेक्ट्रिक बसों को ग्रेटर नोएडा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल उद्घाटन किया जहां उनके द्वारा देश को संबोधित किया गया। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह द्वारा दो इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा शो
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा। भारत सरकार की इलेक्ट्रिक बसों के प्रोत्साहन नीति के तहत नोएडा संभाग में 7 इलेक्ट्रिक बसें रजिस्टडर् हो चुकी हैं। ये बसें नोएडा से हरिद्वार देहरादून व आगरा के लिए संचालित की जाएंगी। हरिद्वार, देहरादून के लिए नोएडा से अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक बसें संचालित नहीं हो रही हैं। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए नोएडा से इन बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाने से पूर्व नई बसों की पूजा अर्चना की व नारियल तोड़कर इन बसों का शुभारंभ किया।
परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण
परिवहन मंत्री ने एक्सपो सेन्टर में परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए स्टालस का निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने पुलिस विभाग एमएसएमई, चिकित्सा, पंजाब एंड सिंध बैंक, रोडवेज व कई अन्य स्टॉलों का अवलोकन किया। परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर प्रदर्शित लोगों को दी जा रही सेवाओं की परिवहन मंत्री ने उत्साह वर्धन किया। इसी के साथ उन्होंने दस हजार वर्ग फीट में लगाए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।