नोएडा: डीएलएफ मॉल में आज से शुरू हुआ मैडम तुसाद संग्रहालय, Big-B समेत इन सुपरस्टार्स के होंगे दीदार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 11:29 PM (IST)

नोएडा: विश्व भर में मोम के पुतलों के लिए प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल में आज से शुरू हो गया। इस संग्रहालय में खेल, मनोरंजन, इतिहास और संगीत के 50 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की मोम की प्रतिमाओं को शामिल किया गया है। अब नोएडा समेत देशभर के लोग यहां आकर मशहूर हस्तियों का दीदार कर सकते हैं और उनके मोम के पुतले के सानिध्य में कुछ समय भी गुजार सकते हैं।

डीएलएफ मॉल में आज से शुरू हुए मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोनाल्डो, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोशांज और कैटरीना कैफ समेत देश-दुनिया के सिनेमा और खेल जगत से जुड़े सितारे और वरिष्ठ नेताओं के मोम के पुतलो से अब लोग नोएडा में रूबरू हो सकेंगे। संग्रहालय संचालक मर्लिन इंटरटेनमेंट नेएक बयान में कहा कि इसमें इतिास, खेलकूद , संगीत, फिल्म एवं टेलीविजन की 50 हस्तियों की प्रतिमाएं होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static