Noida News: यूपीएस बैटरी से उठी चिंगारी से सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टरों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 12:18 PM (IST)

Noida News:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को आग लग गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने आपातकालीन वार्ड और आईसीयू से मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इमारत के भूतल में रखी यूपीएस बैटरी में लगी आग को बुझा दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष ने सेक्टर 39 स्थित सरकारी अस्पताल के तलघर में आग लगने की सूचना अग्निशमन सेवा इकाई को सुबह 3.55 बजे दी। हमने तत्काल आठ दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा।

सरकारी अस्पताल में लगी आग, कोई घायल नहीं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि इमारत में धुआं भरना शुरू ही हुआ था। यहां के चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर मरीजों को आपातकालीन वार्ड और आईसीयू से दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर अच्छा काम किया। लगभग 25 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। चौबे ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यूपीएस की बैटरी 25 दिन पहले ही बदली गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static