नोएडाः पुलिस मुठभेड़़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई लोगों की धोखाधड़ी से बेची सरकारी जमीन
punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 12:23 PM (IST)

नोएडाः नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात सेक्टर 144 के पास से एक मुठभेड़ के दौरान 15,000 हजार रुपए के इनामी बदमाश कविंदर भाटी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी।
घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि भाटी दो साल से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि भाटी कुख्यात भू-माफिया है और उसने कई लोगों को धोखाधड़ी से सरकारी जमीन बेची है।