Lok Sabha Election 2019: प्रतापगढ़ में 8 प्रत्याशियों का नामांकन वैध, 17 के पर्चे खारिज

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 11:50 AM (IST)

प्रतापगढ़(उप्र): लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ सीट से भरे गए नामांकन पत्रों की जांच में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रत्याशी सहित 17 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए हैं। अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव ने बताया कि प्रमुख राजनीतिक पार्टियों सहित कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था।

सविता ने बताया कि बुधवार को पर्चों की जांच के बाद बसपा के अशोक त्रिपाठी, कांग्रेस की रत्नासिंह , भाजपा के संगमलाल, जनसत्ता पार्टी के अक्षय प्रताप सिंह, सर्वोदय भारत पार्टी के मोहम्मद इरशाद, मौलिक अधिकार पार्टी के राम बहादुर शर्मा, एसयूएसआई के शेषनाथ और निर्दलीय बजरंगी सहित 8 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए। उन्होंने बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जय सिंह सहित कुल 17 प्रत्याशियों के पर्चे अवैध पाए जाने पर ख़ारिज कर दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static