अब नोएडा और जेवर में बनेगे 2 हाई स्पीड बुलेट ट्रेन स्टेशन, रेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 03:28 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा और जेवर में 2 हाई स्पीड बुलेट ट्रेन स्टेशन बनाए जा रहे है। इस कार्य के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि दिल्ली से वाराणसी के बीच गौतम बुद्ध नगर ऐसा जिला होगा जहां हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के दो स्टेशन बनाए जाएंगे। जहां दिल्ली से जेवर तक बुलेट ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ेगी और ये एलिवेटेड ट्रैक यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे पर बनाया जाएगा। जिसके  लिए यमुना अथॉरिटी ने अपनी जमीन मुफ्त दी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2029 में यात्री बुलेट ट्रेन का लुफ्त उठा सकेंगे।

नोएडा में सेक्टर-148 और जेवर एयरपोर्ट पर बनेगा बुलेट ट्रेन का स्टेशन
बता दें कि रेल मंत्रालय ने बुलेट ट्रेन के 2 स्टेशन को बनाने की मंजूरी दे दी है जिसमें से एक नोएडा के सेक्टर-148 में बनाया जाएगा। वही दूसरा स्टेशन जेवर एयरपोर्ट पर टर्मिनल के नीचे अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। इसी कड़ी में बुलेट ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से चलेगी और लगभग  21 मिनट में नोएडा स्टेशन पुहंचेगी। जिसके बाद जेवर एयरपोर्ट से होते हुए बुलेट ट्रेन का ठहराव मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ और इलाहाबाद के बाद वाराणसी में होगा। बता दें कि दिल्ली से वाराणसी तक रास्ता 816 किमी का है। जिसे पूरा करने में लगभग 15 घंटे का समय लग जाता है वही अब बुलेट ट्रेन से यह सफर 4 घंटे में ही पूरा हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static