अब रोबोट से रुकेगा कोरोना संक्रमण, जानिए कैसे करता है काम

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 03:24 PM (IST)

मेरठः लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे पूरा देश अनलॉक हो रहा है और ऐसे में सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों को भी खोला जा रहा है, जहां पर तमाम तरह के लोग आते हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती होती है। इसी चुनौती का सामना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मेरठ के कैंटोनमेंट बोर्ड ने एक रोबोट को जन्म दिया है।

यह रोबोट कैंटोनमेंट बोर्ड के सीनियर इंजीनियर पीयूष गौतम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बनाया है। यह रोबोट ऑफिस में फाइलों को इधर से उधर ले जाने का काम करता है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहती है। इसके अलावा जब इस रोबोट के अंदर फाइल या कोई भी डॉक्यूमेंट रखा जाता है तो वह ऑटोमेटिकली अल्ट्रावॉयलेट लाइट से उसको सैनिटाइज कर देता है। इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो गया, फाइल सैनिटाइज भी हो गई और लोग संक्रमण से भी दूर रहेंगे। इस रोबोट को बनाने में तकरीबन 1 महीने का समय और 7 से 8 रुपये की लागत आई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static