कोरोनाः अब Google मैप से मिलेगी अपने शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्र की जानकारी

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 03:02 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसरता जा रहा है। दिन- प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। लिहाजा हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कानपुर  में अब हॉटस्पॉट की ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैपिंग कराई जा रही है। इससे पब्लिक को आसानी से हॉटस्पॉट की जानकारी मिल जाएगी।

SP डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल 41 हॉटस्पॉट हैं। अल-अलग इलाकों से नए मरीज आने पर कई हॉटस्पॉट प्रस्तावित हैं। पश्चिम क्षेत्र के 12 हॉटस्पॉट की गूगल मैपिंग ट्रायल के तौर पर हो चुकी है। सभी हॉटस्पॉट की गूगल मैपिंग होते ही एक क्लिक पर नक्शे के साथ पता चल जाएगा कि हॉटस्पॉट में कितने पॉजिटव केस हैं, पहला केस कब मिला, कितना इलाका और कौन-कौन सी रोड ब्लॉक हैं। इससे शहर के लोगों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि स्मार्ट सिटी के कंट्रोलरूम से इस व्यवस्था को जोड़ा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static