Etawah News: घर के अंदर काम करते समय विद्युत करंट लगने से एक किशोर की मौत, एक अन्य घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 11:12 PM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पछाया गांव थानाक्षेत्र में विद्युत करंट (Electric Current) लगने से 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई तथा जसवंतनगर थाना क्षेत्र में एक संविदा विद्युत कर्मी घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
पछाया गांव के थाना प्रभारी अनुभव चौधरी ने बताया कि गांव में मंगलवार को घर के अंदर काम करते वक्त जमीन गीली होने पर विद्युत करंट लगने से ध्रुव (16) घायल हो गया और जब उसे परिजन जिला अस्पताल ले गये तब डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
जसवंतनगर क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि मडैया बंजारन में सोमवार की देर शाम बिजली के खंभे पर काम करते वक्त विद्युत आपूर्ति सही करते समय अचानक करंट आने से विद्युत संविदा कर्मी 26 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जल गया। उसे गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static