'राजपाठ नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा', योगी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज हैं OP राजभर

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 01:36 PM (IST)

UP Politics News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंत्री बनने की चाह लेकर एनडीए (NDA) में शामिल हुए थे। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। जिससे अब राजभर काफी नाराज नजर आ रहे है। इसी बीच अब उनका एक बयान सामने आया है। जिस में उन्होंने कहा कि ''अगर राजपाठ न मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा।''

PunjabKesari
यह बोले राजभर 
ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा, भर जाति का राज पाठ होली के दिन ही गया था इसलिए मैं होली नहीं मनाऊंगा। बता दें कि राजभर के योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने की चर्चा काफी समय से हो रही है। लेकिन अभी तक उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। वह सार्वजनिक तौर पर कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब उन्होंने होली न मनाने की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के 8 तहखानों के सर्वे संबंधी याचिका पर 19 मार्च को होगी सुनवाई

PunjabKesari
हम अपने विधायक पर करेंगे कार्रवाईः राजभर 
इसके अलावा ओपी राजभर ने राज्यसभा में हुए क्रॉस वोटिंग को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, वह अपने विधायक पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि 'बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा।' साथ ही राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है। अखिलेश यादव के सम्मन मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'अखिलेश अगर ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई के ऑफिस जाना चाहिए था।'

यह भी पढ़ेंः आज लखनऊ आएगी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम, लोकसभा चुनाव की तैयारी पर करेगी मंथन
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। इसी के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज यानी 29 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही है। लखनऊ पहुंचने के बाद आयोग की टीम यूपी के अफसरों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी पर मंथन करेगी। मार्च महीने में ही चुनाव की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। आयोग टीम चुनाव तैयारी और सुझावों के साथ-साथ शिकायतों पर भी चर्चा करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static