भ्रष्टाचारियों के लिए आफत बने मोदी को हटाने के लिए विपक्ष हुआ लामबंद: श्रीकांत शर्मा

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 02:45 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि देश के विकास में बाधक भ्रष्टाचार और आतंकवाद रूपी नासूर को जड़ से हटाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प ने कांग्रेस एवं गठबंधन दलों को असहज स्थिति में डाल दिया है और यही कारण है कि सिद्धांतों और मर्यादाओं को ताक में रखकर वे मोदी को हटाने के लिए एक जुट हो रहे हैं। भाजपा के समर्पण निधि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि हकीकत यह है कि पाकिस्तान आज आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई से बिलबिला रहा है तो कांग्रेस और विरोधी गठबंधन भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई से बिलबिला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अनुसार देश के विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार जो पैसा भेजती है उसका 90 प्रतिशत भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जाता है। मोदी सरकार ने इससे निपटने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधे खाते में भेजने की व्यवस्था की जिसके कारण एक लाख करोड़ रूपए भ्रष्टाचारियों की जेब में जाने से बच गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एक षड़यन्त्र के तहत भारत की तरक्की को रोका जा रहा है। पाकिस्तान, चीन और यहां तक कांग्रेस और गठबंधन दल नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे इसका प्रमाण है कि वे सब एक ही सुर और एक ही भाषा बोल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static