अर्धकुंभ को Kumbh कहने पर विपक्ष दल नाराज, प्रमुख संतों को पत्र लिखा 4 पेज का पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 10:11 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा दिए जाने के विरोध में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद और कई प्रमुख संतों को पत्र लिखा है। स्वामी अधोक्षजानंद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने 4 पेज के अपने पत्र में लिखा है कि पौराणिक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस वर्ष तीर्थराज प्रयाग में अर्धकुंभ का आयोजन हुआ है, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने इन सभी तथ्यों और ग्रहों-नक्षत्रों के योग को नकारते हुए जबरदस्ती इसे पूर्ण कुंभ की संज्ञा दे दी है।

PunjabKesariशंकराचार्य ने कहा कि गोविंद ने सुमेरू पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद, निर्वाणी अनी अखाड़े के महंत धरमदास, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि सहित कई अन्य संतों को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि चौधरी ने सरकार से पूछा है कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार 6 साल में ही कुंभ का आयोजन कर रही है तो क्या हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में भी 6 वर्ष में कुंभ मनाया जाएगा। स्वामी अधोक्षजानंद के मुताबिक, चौधरी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ स्वयं संत हैं और उनकी अगुवाई वाली सरकार के अर्धकुंभ को कुंभ करने के विधेयक का विपक्षियों ने जमकर विरोध किया था। फिर भी सरकार ने अपने बहुमत के अहंकार में इसे पारित करा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static