UP Election 2022: हरदोई में अखिलेश पर बरसे मोदी, कहा- सपा सरकार में लोग कहते थे...’दिया बरे घर लौट आओ’

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 07:36 PM (IST)

हरदोई: प्रधानमंत्री मोदी ने सपा के घोषणापत्र में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के वादे को जनता के साथ छलावा बताया। जिन लोगों ने अपना घर रोशन करके आपको अंधेरे में रखा। आज वही लोग आपसे मुफ्त बिजली देने के झूठे वादे कर रहे हैं।       

उन्होंने भाजपा की जीत के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हरदोई की पुण्य भूमि से होली जैसे पवित्र त्योहार का जुड़ाव हम सभी जानते हैं। मुझे पता है इस बार हरदोई और यूपी के लोगों ने दो बार रंगों वाली होली खेलने की तैयारी कर ली है। पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाएंगे लेकिन अगर 10 मार्च को धूमधाम से होली मनानी है, तो इसकी तैयारी अभी पोलिंग बूथ में करनी पड़ेगी, घर घर जाना पड़ेगा।''       

मोदी ने कहा कि यूपी के अगले चरणों की जिम्मेदारी भी जनता ने ले ली है। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर दंगा फैलाकर हमारे त्योहारों को रोकते थे, उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा।'' उन्होंने कहा कि यूपी में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वो किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है।       

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों को घोर अवसरवादी करार देते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी सबसे लड़ जाते हैं। इसलिए ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के भी हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने जनसमूह को आगाह किया कि बुरी तरह चुनाव हार रहे यह घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे। लेकिन आपको केवल एक ही बात याद रखनी है ‘यूपी का विकास, देश का विकास है।'       

मोदी ने जनसभा में लोगों से पूछा कि पांच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था? उन्होंने कहा, ‘‘व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। राहजनी, छिनैती, लूट आम बात हो गई थी। लोग कहते थे, ‘दिया बरे' घर लौट आओ।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static