यात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्यौहारों के मद्देनजर चंडीगढ़-गोरखपुर के बीच चलेगी विशेष गाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 12:16 PM (IST)

गोरखपुरः रेलवे प्रशासन ने पूजा-त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए चण्डीगढ़- गोरखपुर के बीच विशेष गाड़ी का संचलन 18 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच पांच फेरों में किया जाएगा। पर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 04924 चण्डीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी 18 एवं 25 अक्टूबर तथा 01, 08 एवं 15 नवंबर को 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अंबाला कैण्ट,सहारनपुर, मुरादाबाद बरेली, लखनऊ(उत्तर रेलवे) गोण्डा , बस्ती से होते हुए तीसरे दिन गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी।  

उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ विशेष गाड़ी 19 एवं 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवंबर को गोरखपुर से 22.10 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन चण्डीगढ़ 14.25 बजे पहुंचेगी।  

इस गाड़ी में एस.एल.आर के 02, साधारण श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static