जहरीली शराब! पीने से दो सगे भाईयों की मौत, परिजनों ने कहा- रोज शराब पीते थे दोनों

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 08:25 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में घर से शराब पीने गए दो भाइयों की जहरीली शराब पीने या फिर करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पर एसपी व एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन और ग्रामीण शराब पीने से मौत की आशंका जता रहे हैं। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। डॉक्टर का कहना है कि जहरीली शराब पीने या फिर करंट लगने से मौत हुई। क्लियर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

PunjabKesari

संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर मौत
कोतवाली लोनार इलाके के इटोरिया मजरा निजामपुर गांव के रहने वाले दिनेश 40 श्यामू 35 पुत्र गण बल्दू सुबह घर से शराब पीने के लिए निकले थे। जहां पर जहरीली शराब पीने व करंट लगने से उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर मौत हो गई। दोपहर बाद कुछ लोग खेत की तरफ गए तो दोनों को वहां मृत अवस्था में पड़ा देखा। इस मामले की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिजन और ग्रामीण जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं।

PunjabKesari

डेली शराब पीते थे दोनों : परिजन
वही डॉक्टर सद्दाम हुसैन का कहना है कि दोनों का मेडिकल चेकअप किया गया है और उस दौरान बाडी डेड पायी गयी। इलेक्ट्रिक शॉक की वजह से या हो सकता है कि ड्रिंक की वजह से मौत हुई हो। वहीं घर वालों का कहना है कि डेली शराब पीते थे तो उसकी वजह से भी यह हो सकता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही क्लियर हो सकेगा कैसे मौत हुई है।

PunjabKesari

मौत का कारण स्पष्ट नहीः एसपी राजेश द्विवेदी
इस पूरे मामले की खबर पर एसपी राजेश द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की। इस मामले में एसपी ने बताया की मौत का कारण फिलहाल तो स्पष्ट नहीं हो सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कुछ ऐसा इन्होंने खाया और पिया है अथवा किसी ने पिला दिया है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दाफाश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static