पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार, करने जा रहे थे ये गलत काम

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 09:06 PM (IST)

बागपत: जिले की कोतवाली थाना पुलिस और एसओजी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में मारिजुआना (गांजा) की तस्करी करने वाले एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन लाख रुपए मूल्य की 30 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।

PunjabKesari

पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियो को पकड़ा
पुलिस ने आरोपियों के पास से 89,950 रुपए भी जब्त किए। तीन आरोपियों मोमीना (महिला), नदीम और हसीन को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना पुलिस और एसओजी पुलिस टीम को आरोपियों के बारे में नशे की खरीद-फरोख्त करने की सूचना मिली और शनिवार रात को हमजा होटल के पास चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था मे एक महिला और दो लोगों को खड़े देखा और पुलिस टीम को पास आते देख संदिग्ध भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियो को पकड़ लिया।

PunjabKesari

पुलिस पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वह नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त करते हैं। इस अभियान में उनके कब्जे से 30 किलो 600 ग्राम गांजा नशीला पदार्थ और 89,950 रुपए जब्त किए गए हैं। तीनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की 8/20 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static