सुपारी देकर अभिषेक गुप्ता की कराई गई थी हत्या- पूजा शकुन पांडेय पति अशोक पर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:17 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तरप्रदेश अलीगढ़ जिले में कस्बा खैर के बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दी है। घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभिषेक गुप्ता की हत्या महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा भारती और उनके पति अशोक पांडेय ने कराई थी। शूटरों को 3 लाख रुपए सुपारी दी गई। एक शूटर मोहम्मद फजल अरेस्ट है, आसिफ फरार है। अलीगढ़ SSPने दावा करते हुए कहा कि अभिषेक गुप्ता पहले महामंडलेश्वर का सहयोगी था। फिर उसने अलग होकर TVS की एजेंसी खोल ली। महामंडलेश्वर इसमें पार्टनरशिप मांग रही थीं। इसी को लेकर विवाद हुआ।

पूजा शकुन पांडेय व उनके पति पर भाई दर्ज कराया था केस
अभिषेक के छोटे भाई आशीष ने रोरावर थाने में गांधी पार्क क्षेत्र के बी-दास कंपाउंड निवासी अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय व उनके पति राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। फिलहाल घटना के खुलासे सब हैरान है।

गोली मारकर की गई थी हत्या
गौरतलब है कि हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी नीरज गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता की शुक्रवार को खेरेश्वर चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना वाले दिन वह पिता नीरज गुप्ता और चचेरे भाई जीतू के साथ खैर स्थित बाइक शोरूम से टेंपो में खेरेश्वर चौराहे पहुंचे थे। यहां से सिकंदराराऊ जाने के लिए तीनों चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। बस आने पर जीतू और नीरज गुप्ता तो बस में चढ़ गए। अभिषेक बस में चढ ही रहे थे तभी एक बाइक पर आए दो हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static