पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार...3 तमंचा और 8 जिंदा कारतूस बरामद

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 05:46 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय चार लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 लाख रुपये, 3 तमंचा, 315 बोर खोखा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

मामला कोतवाली कायमगंज का है, जहां पुलिस ने जिले के अंदर हो रहें लूटपाट, चोरी, डकैती के मामले में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस को देखते हुए आरोपियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया, जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी की घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा। जिनकी पहचान मुनेंद्र ,विनोद, हर्षित और अच्छे मियां के रुप में हुई है।

गौरतलब है कि 2 नम्बर को बदमाशों में शराब व्यापारी श्याम कुमार और उनके मुंशी की आंखों लाल मिर्च पाउडर डाल कर रुपये से भरा थैला लूट लिया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static