ओला कैब चालक हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी के सहारे आरोपी की तलाश
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:10 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पारा बुद्धेश्वर से ओला कैब चालक योगेश कुमार पाल के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीतापुर के खैराबाद टोल प्लाजा से मिले सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध कैद हुए हैं। लखनऊ और सीतापुर की पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
29 सितंबर की शाम योगेश बुकिंग पर सीतापुर गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने कार में बैठते ही उनका मुंह दबाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और शव को सीतापुर के सरियापुर इलाके की झाड़ियों में फेंक दिया। शव पर टेप चिपकी हुई हालत में मिला था। घटना के बाद बदमाश कार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मूल रूप से उन्नाव के बांगरमऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी योगेश लखनऊ के बुद्धेश्वर में पत्नी वंदना के साथ रहते थे। घटना के बाद परिजनों ने पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस जांच में खैराबाद टोल प्लाजा का सीसी फुटेज अहम साबित हुआ, जिसमें हत्यारोपियों की तस्वीरें सामने आईं। इसके साथ ही योगेश की कॉल डिटेल्स से भी कई सुराग मिले हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।