Ambedkar Nagar News: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, सेक्स रैकेट के आरोप में संचालिका सहित तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2023 - 03:41 PM (IST)

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, अनैतिक देह व्यापार के आरोप में संचालिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अकबरपुर थाना इलाके के कटारिया याकूबपुर बाइपास के पास एक मकान सेक्स रैकेट चलने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस पुलिस ने गोपनीय तरीके से मकान पर छापेमारी की। इस दौरन तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

PunjabKesari

आप को बता दें कि मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के कटारिया याकूबपुर बाइपास के पास एक मकान में देहव्यापर की सूचना पुलिस को मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर, थानाध्यक्ष महिला थाना व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बताये हुए मकान में थानाध्यक्ष महिला थाना के साथ तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एक कमरे में दो महिला व दो पुरुष मिले। उक्त कमरे के आधे हिस्से में एक केबिन बना था, जिसका दरवाजा बाहर से बन्द था, जिसको खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर एक लड़की मिली। इसके साथ ही कमरे में कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने खुद को मकान मालिक बताते हुए अपना नाम आलोक मौर्या पुत्र विरेन्द्र मौर्या निवासी ग्राम याकूबपुर कटरिया थाना अकबरपुर बताया। एक महिला जो संचालिका के रूप काम करती थी, अनैतिक देह व्यापार कराते हुए पाई गई। कमरे में लोकेष चौरसिया निवासी शहजादपुर थाना कोतवाली की संलिप्तता पायी गयी। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है


 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static