अंतिम संस्कार पर चिता से शव को उठा ले गई पुलिस, देखते रहे परिवार वाले; जानिए इसके पीछे वजह

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:10 PM (IST)

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक की मौत के बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार करे लगे था। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल ही रही थी कि वहां पर पुलिस आ गई और मृतक के शव को चिता से उठाकर ले गई। चिता से उठाकर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग देखते रह गए। 

पुलिस को बिना बताए कर रहे थे अंतिम संस्कार 
यह मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के पेरी मजरे मौलाबाद गांव का है। गांव के रहने वाले रामकुमार (38) का शव रविवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। शव को देखकर परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को नहीं दी और शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली। 

सूचना मिलने पर पहुंच गई पुलिस
परिवार वाले अंतिम संस्कार करने के लिए उधवा तालाब पहुंचे थे, शव को चिता पर रखकर आगे की प्रक्रिया की जा रही थी। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने चिता पर पड़ी लाश के ऊपर से लकड़ी हटवाई और शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद परिवार वालों से इस केस की जानकारी ली। ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static