पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में सियासत हुई तेज, पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका के काफिले को पुलिस ने रोका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 03:21 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस पिटाई से थाने में सफाई कर्मी की मौत मामले में राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को आगरा के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने प्रियंका और उनके समर्थकों को आगरा बॉर्डर रोक लिया है। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिस की कार्यकर्ताओं की जमकर नोकझोंक हुई।

PunjabKesari

एमपी कांग्रेस ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में मारे गये अरुण वाल्मीकि के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने जा रहीं श्रीमती प्रियंका गांधी जी को दलित विरोधी यूपी के मुख्यमंत्री अजय बिष्ट ने तानाशाही दिखाकर रोकने की कोशिश की है। अजय बिष्ट की तानाशाही का अंत निकट है।



बता दें कि आगरा जिले के जगदीशपुरा में 16 अक्टूबर की रात को मालखाने में रखे 25 लाख कैश गायब हो गए। पुलिस ने इस मामले में सफाई कर्मी पर सहित कई संदिग्धों पर एफआई दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की ।  सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप है कि 25 लाख चोरी के मामले में पुलिस ने थर्ड डिग्री दी जिससे सफाई कर्मी की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस ने अधीक्षक ने थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static