सुल्तानपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, वारंटी और परिवार ने रिवाल्वर-फोन छीनकर जमकर पीटा—पुरानी रंजिश ने फिर मचाई दहशत!

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:06 PM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार की सुबह एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें अयोध्या के कुमारगंज थाना की पुलिस टीम पर हमला हुआ। हलियापुर थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा, मजरा डोभियारा गांव में पुलिस टीम वारंटी दशरथ सिंह को पकड़ने गई थी। इस दौरान दशरथ और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

3 पुलिसकर्मी घायल, छीन लिए गए हथियार और मोबाइल
मिली जानकारी के मुताबिक, हमले में उप निरीक्षक अकील हुसैन, उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने अकील हुसैन की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल फोन भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज की तहरीर, तलाश जारी
उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही ने हलियापुर थाने में 5 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दशरथ के घर की 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर और बल्दीराय थानों की पुलिस संयुक्त रूप से हमलावरों की तलाश कर रही है।

हमला पुराने मामले से जुड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हमला जानलेवा हमले के पुराने मामले से जुड़ा है। 14 नवंबर को डोभियारा गांव में राहुल मिश्रा और उनके दोस्त अवनीश तिवारी के बीच लेबर को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते शाम करीब 8:30 बजे सुभाष उर्फ अंशुमान और उसके साथी बुलेट मोटरसाइकिल से आए और राहुल पर फायरिंग की। राहुल बाल-बाल बच गए थे। इसी मामले में पुलिस वारंटी सुभाष उर्फ अंशुमान को पकड़ने गई थी, तभी उन पर हमला हुआ।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
घटना के बाद पुलिस ने वारंटी और उसके परिजनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और हथियार छीनने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया। कई थानों की पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static