वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, औराई थाना में तैनात उप-निरीक्षक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 11:26 AM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना में तैनात एक उप-निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

औराई के पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि उप-निरीक्षक सुशील त्रिपाठी (55) एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार देर शाम मोटरसाइकिल से वाराणसी गए थे। सिंह के मुताबिक, शनिवार तड़के तीन बजे के आसपास वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 उन्होंने बताया कि त्रिपाठी को फौरन वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिंह के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद त्रिपाठी का शव चंदौली जिले के बबुरी गांव स्थित उनके मूल निवास भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static