Politics News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, कहा- '2013 के कुंभ मेले में भगदड़ के लिए आजम खान जिम्मेदार'

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 07:54 AM (IST)

Politics News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की अक्षमता को 2013 कुंभ मेले में हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार बताया और तंस कसते हुए कहा कि ‘‘कुंभ मेले की ‘एबीसीडी' नहीं जानने वाले को कुंभ के समय नगर विकास मंत्री बना दिया गया। वर्तमान प्रयागराज, तत्कालीन इलाहाबाद में संगम पर आयोजित 2013 के कुंभ मेले में हुई भगदड़ में 42 लोगों की मौत हुई थी। मौर्य ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता उन्‍हें कुंभ का मंत्री बनाया गया था।

PunjabKesari

2013 के कुंभ मेले में भगदड़ के दौरान 42 लोगों की हुई थी मौत
मौर्य ने कहा कि 2012 में मैं एक विधायक था और 2013 में जब प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित किया गया था, तब मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव कुंभ में स्नान करने नहीं गए। उनके (अखिलेश यादव) के चचा मोहम्मद आजम खान नगर विकास मंत्री थे और उन पर कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तब मेले में भगदड़ मची थी और लोगों की जान चली गई थी। उप मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता उन्‍हें कुंभ का मंत्री बनाया गया था।

PunjabKesari

जानिए, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम?
आपको बता दें कि यहां आयोजित एक सम्मेलन में मौर्य से जब पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मंत्र क्या है तो उन्होंने कहा कि मंत्र बताने की जरूरत नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का नतीजा यह है कि विरोधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं, और उन्हें एक भी नहीं मिल पा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static