जानिए, प्रतापगढ़ के शख्स को क्यों आया गुस्सा? SDM को लिखा पत्र- मांगी समाचार पत्र के दफ्तर के सामने माइक लगाकर गाली देने की अनुमति

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 10:31 AM (IST)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक निवासी ने अजीबोगरीब अनुरोध में एक अखबार को 'दो घंटे' तक गालियां देने की अनुमति मांगी है। उस व्यक्ति ने अखबार में एक लेख के बाद जमीन हड़पने में उसकी संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद यह अनुरोध किया। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को संबोधित एक पत्र में, प्रतीक सिन्हा ने कहा कि वह माइक के साथ अखबार कार्यालय के बाहर दो घंटे के लिए गालियां देने की अनुमति चाहते हैं। अखबार में छपे एक लेख में उन्हें "भू-माफिया" कहा गया था और इस तरह उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजने के बाद गालियां देने की उत्सुकता जाहिर की थी।

PunjabKesari

शख्स ने दो घंटे तक अखबार को गाली देने की मांगी 'इजाज़त'
अधिकारियों को लिखे पत्र में, सिन्हा ने उल्लेख किया कि 9 जनवरी को "बिना किसी कारण के" उनकी जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। पत्र के अनुसार, इसके बाद अखबार ने उन्हें "माफिया" कहा। उन्होंने आरोप लगाया है कि अखबार के इस अंश में सबूतों का अभाव है और इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।पत्र में कहा गया है कि उसी (लेख) के विरोध में, मैं 15 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे ब्यूरो प्रमुख और रिपोर्टर को दो घंटे तक गाली देने की अनुमति चाहता हूं। दिलचस्प बात यह है कि अनुरोध पत्र में व्यक्ति ने यह स्पष्ट करने में थोड़ा समय लिया कि वह हिंसा या धमकियों का सहारा नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि और, मैं आपको (एसडीएम) आश्वस्त करना चाहता हूं कि बहुत आग्रह के बावजूद, आवेदक उन्हें (समाचार पत्र एजेंसी) जूते से नहीं पीटेंगे या उन्हें धमकी नहीं देंगे। संबंधित अधिकारियों की ओर से इस अनुरोध पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static