सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर हिंदू बच्चों को मीट खिलाने का आरोप, भड़के परिजनों ने थाने में काटा हंगामा
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 06:44 PM (IST)
मेरठ: जिले के सरकारी स्कूल में दो बच्चों को जबरन मिड डे मील की जगह मीट खिलाने मामला सामने आया है। घटना की जानकारी जब परिजनों और हिन्दू संगठन को हुई तो उन्होंने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जब मामला तूल पकड़ा तो बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया, साथ ही मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ जिले के वैद्यवाड़ा स्कूल का है। जहां पर प्रिंसिपल ने दो बच्चों को नॉनवेज खिलाने के ऑफर दिया, एक बच्चे का इंकार जबकि दिव्यांग भाई ने मांस खा लिया। जबकि इसकी जानकारी परिजनों को हुआ तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।
बच्चा बोला- सर ने पैसे देकर मीट मंगाया
बड़े भाई ने कहा- आज स्कूल लंच में आलू सोयाबीन की सब्जी आई थी। आज की सब्जी अच्छी नहीं थी, इसलिए मैंने एक रोटी सब्जी से खा ली। लेकिन मेरे दिव्यांग छोटे भाई ने 2 रोटी खाईं। फिर मुझे टीचर (प्रिंसिपल) ने कहा कि आज सब्जी अच्छी नहीं आई है। तुम एक काम करो, ये 100 रुपए लो और दुकान से जाकर मीट ले आओ। उन्होंने मुझे 100 रुपए दिए, मैं मीट ले आया। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि तू खाएगा क्या? मैंने कहा नहीं खाऊंगा। फिर उन्होंने मेरे भाई से पूछा खाएगा? तो मैंने कहा - ये भी नहीं खाएगा। तब सर बोले कि तू मत खा इसे खाने दे। फिर उन्होंने छोटे भाई को मीट खिलाया।
मामले पर प्रिंसिपल ने दी सफाई
प्रिंसिपल इकबाल ने कहा बच्चों ने गलत आरोप लगाए हैं। मैंने स्कूल में बच्चों से मीट नहीं मंगवाया है। जिस समय लंच हुआ, मैं ऑफिस में काम कर रहा था। मुझे पता नहीं क्या हुआ? स्कूल में कई मुस्लिम बच्चे हैं। हो सकता है कि इनमें से किसी ने कुछ कहा हो या खिलाई हो। बाहर हंगामा होने पर मुझे जानकारी हुई। इससे पहले मुझे कुछ पता भी नहीं था। जब बच्चों ने सारी बात बताई तो भी प्रिंसिपल अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था। वहीं पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर जांच में प्रिंसिपल की लापरवाही सामने आई है कि जानबूझकर उन्होंने हिंदू बच्चे को मांस खिलाया है। BSA आशा चौधरी ने प्रिंसिपल मो. इकबाल को सस्पेंड कर दिया है। आगे की जांच खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार को दी है।