जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रधान अध्यापिका का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 10:40 PM (IST)

कानपुर, दो जून (भाषा) जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर की प्रधान अध्यापिका डॉ आरती दवे लालचंदानी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने तबलीगी जमात के सदस्यों को आतंकवादी बताया है।


वीडियो संभवत: कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत पर आधारित है जिसमें डॉक्टर आरती समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करती नजर आयी हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं तबलीगी जमात के लोगों को मुहैया करवाकर वह तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं।


तकरीबन चार मिनट 52 सेकंड के वीडियो में उन्होंने कहा कि ये लोग (तबलीगी जमात के सदस्य) आतंकवादी हैं और हम उन्हें खाना और पानी मुहैया कराकर उनके साथ वीआईपी जैसा व्यवहार कर रहे हैं।


हालांकि, डॉक्टर आरती ने मंगलवार को इस बात के लिए माफी मांगी कि उन्होंने मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम उनके भाई हैं, बहन हैं। उन्होंने कहां कि वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static