महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में मामूली सुधार, उप मुख्यमंत्री मौर्य हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 03:31 PM (IST)

लखनऊ, 11 नवंबर (भाषा) राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत बुधवार को भी गंभीर लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है और डाक्टरों की एक टीम लगातार उन पर नजर रख रही है।
मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बुधवार को बताया, ‘‘महंत दास के गुर्दे (किडनी) ठीक से काम नही कर रहे हैं। इसलिये डाक्टरों की टीम ने मंगलवार रात उन्हें डायलिसिस पर रखा। उसके बाद उनकी हालत में मामूली सुधार आया है। अभी वह जीवन रक्षक प्रणाली पर नही हैं, अगर आवश्यकता पड़ी तो दोबारा डायलिसिस की जायेगी।’’
उन्होंने बताया कि आईसीयू में डाक्टरों की एक टीम उनकी चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है ।
इससे पहले उन्होंने भाषा को बताया था कि ''सोमवार शाम को नृत्य गोपाल दास (84 साल) को ‘थ्रोम्बोइमबोलिस्म’ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीमारी में खून का थक्का फेफड़े के रास्ते हृदय में पहुंच जाता है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर महंत नृत्य गोपाल दास का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे और वह करीब 15 मिनट तक वहां रहे और उन्होंने महंत के इलाज के बारे में डाक्टरों से जानकारी ली।

इससे पहले सोमवार को उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static