सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, दो घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 10:22 PM (IST)

नोएडा, 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर जादौन के पास रविवार की शाम एक बस और कार में सीधी टक्कर हो गई, जिससे इस घटना में एक व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की शाम हुयी इस घटना में मारे गये व्यवसायी की पहचान कार में सवार पुरुषोत्तम उर्फ डब्बू लाला के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static