महिला इंटीरियर डिजाइनर पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 02:53 PM (IST)

नोएडा, 18 अगस्त (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में थाना कासना के साइट- 5 स्थित एक फैक्ट्री के मालिक ने अपने यहां काम करने वाली महिला इंटीरियर डिजाइनर पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली निवासी सतीश कुमार की कासना साइट-5 में फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें पलक गुप्ता बतौर इंटीरियर डिजाइनर नौकरी कर रही थीं।
सतीश का आरोप है कि पलक गुप्ता ने प्लाट खरीदने के नाम पर उनसे तथा उनके पिता मदनलाल से वर्ष 2019 में दो बार में दो लाख रुपये उधार लिए थे। सतीश और उनके पिता ने अपने रुपये वापस मांगे, तो वह झूठा आश्वासन देती रहीं।
उनका आरोप है कि 25 दिसंबर 2020 को वह ऑफिस के कंप्यूटर से महत्वपूर्ण डाटा और जानकारी चोरी करने के बाद नौकरी छोड़कर चली गईं।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक वह कंप्यूटर को फॉर्मेट कर सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल कर ले गईं। इसके अलावा महिला इंटीरियर डिजाइनर पर 30 लाख रुपये का गबन करने का आरोप लगाया गया है।
पीड़ित का आरोप है कि पैसे मांगने पर महिला उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static