यूपी STF की कामयाबी, मेडिकल दाखिले के नाम पर करोड़ों वसूलने वाले चढ़े हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 05:06 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रवेश कराने के एवज में छात्रों से कथित तौर पर करोड़ों रूपये वसूलने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।     

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आशीष कुमार और सुधीर सिंह को कल गाजियाबाद की लिंक रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस में कुछ छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक गिरोह छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है। यह गिरोह छात्रों से दस लाख से 35 लाख रूपये तक वसूल रहा है।     

जांच के दौरान पाया गया कि गिरोह ने पिछले छह महीने में 92 लोगों से 1.23 करोड़ रूपए वसूले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static