पूरे देश में लगभग BJP की सरकार, फिर हर मामले में कांग्रेस को दोष क्यों: राजभर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 10:06 AM (IST)

हरदोई: तल्ख तेवर और बगावती सुर की वजह से सुर्खियों में रहने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सत्तारूढ़ बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लगभग पूरे देश में बीजेपी की सरकार है, फिर हर मामले में कांग्रेस को दोष क्यों दिया जाता है। 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि नेता जनता चुनती है। एमपी, एमएलए बनाती और एमपी और एमएलए राष्ट्रपति को चुनते हैं और राष्ट्रपति जजों की नियुक्ति करते हैं। इस हिसाब से सारा पावर बीजेपी के पास है। जो भी पार्टी सत्ता में रहती है वह विपक्ष को ही दोष देती है। 

उन्होंने कहा कि हम तो पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम तो कहने के लिए हिंदू हैं, जब तक चुनाव रहता है तब तक हम उनके लिए हिंदू रहते हैं। हिस्सा देने की बात आती है तो हमें जातियों के नाम से पुकारा जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static