Rampur: कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर...VIDEO
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 09:59 PM (IST)
रामपुर जिले के थाना भोट क्षेत्र के संकरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया…यहां एक कच्ची दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए...बताया जा रहा है कि संकरा गांव में एक घर में पांच बच्चे खेल रहे थे....इसी दौरान पड़ोसी घर की एक कच्ची दीवार गिर गई...जिससे खेल रहे पांच बच्चे दीवार की मिट्टी में दब गये...वहीं इस हादसे को देखकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पहुंचे और कच्ची दीवार की मिट्टी के नीचे दबे बच्चों को निकाला....जिसमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और दो बच्चे घायल थे... जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है...इस दर्दनाक घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई....सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया...