UP Top Ten: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, भीषण सड़क हादसा में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 05:49 PM (IST)

UP Top Ten: बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ में बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया है। मायावती ने बसपा की विरासत आकाश आनंद को सौंप दी है। उन्होंने आज इसकी घोषणा की है। अब मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मायावती संगठन को मजबूत करने में जुटी है। हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मायावती ने आकाश आनंद को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी।
बरेली में भीषण सड़क हादसा: नैनीताल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर के बाद लगी आग, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बरेली-नैनीताल मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई एक कार डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से जा टकराई, तेज धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में आठ लोगों की झुलसने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
आजमगढ़ में भीषण हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार दादा-पोते समेत 3 की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बाइक सवार दादा, पोते समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों के शव रात भर सड़क किनारे पड़े रहे। सुबह राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
CM योगी ने लगाया जनता दरबार; 300 लोगों की सुनीं समस्याएं, बोले- 'मरीजों के इलाज के लिए पैसा देगी सरकार'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है। आज दूसरे दिन हमेशा की तरह सीएम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना और गौ सेवा कर उन्होंने जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार में सीएम दूर-दूर से फरियादी अपनी फरियाद लेकर आए। मुख्यमंत्री ने सभी पीड़ितों की फरियाद सुनीं। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को समय से जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।
UP Politics: 'हां, मैंने जुर्म किया है...', BSP से सस्पेंड होने के बाद बोले सांसद दानिश अली
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित किए जाने के बाद जारी बयान में कहा कि वह बहन मायावती के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। जिन्होंने उन्हें पार्टी का टिकट देकर लोक सभा का सदस्य बनने में मदद की।
बरेली सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत जलकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने दिवंगत जनों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
अयोध्या: 22 जनवरी को केवल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित लोग ही कर सकेंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले 3 दिन रामभक्तों को अपने आराध्य के दर्शन नहीं हो सकेंगे, लेकिन 23 जनवरी से जब भव्य मंदिर में दर्शन शुरू होंगे तो मौजूदा समय के मुकाबले दुगनी संख्या में श्रद्धालु भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो मौजूदा समय से अधिक पुख्ता सुरक्षा होगी, लेकिन फिजिकल के बजाय अधिक तकनीकी होने के कारण दर्शनार्थियों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी।
अखिलेश यादव ने 1-1 लाख रुपए का चेक देकर 'रैट माइनर्स' को किया सम्मानित, बोले- श्रमिकों की जान बचाने वाले 'बेशकीमती' और 'अनमोल'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के अभियान में भाग लेने वाले 'रैट माइनर्स' को बेशकीमती और अनमोल बताते हुए कहा कि अगर सरकार ने बचाए गए लोगों को सम्मानित किया है, तो उसे उन लोगों को भी सम्मानित करना चाहिए जिन्होंने श्रमिकों को बचाया है।
गुटखा कंपनी का ऐड कर फंसे शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन, लखनऊ हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका के जवाब में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ को सूचित किया कि गुटखा कंपनियों के विज्ञापन करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान व अजय देवगन को नोटिस जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार के वकील ने यह भी कहा कि इसी मसले पर उच्चतम न्यायालय भी सुनवाई कर रहा है, लिहाज़ा यह याचिका खारिज कर दी जाए।
CM योगी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले BJP नेता के विरुद्ध मामला दर्ज
बलिया जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।