Road Accident: बचपन में हुई दोस्ती, एक ही स्कूल में पढ़ाई, अब सड़क हादसे में एक साथ तीन दोस्तों की मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 02:38 AM (IST)

Basti News: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की एक साथ मौत हो गयी। तीनों इतने पक्के दोस्त थे कि वे कभी अकेले कहीं नहीं जाते थे। बीती रात भी तीनों ने एक साथ ही अयोध्या जाने का फैसला किया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
हरैया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक अयोध्या से बस्ती की तरफ लौट रहे थे, इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलडीह गांव के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां दो की मौत हो गई और एक को अयोध्या रेफर कर दिया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
उपाध्याय के मुताबिक, तीनों युवकों की पहचान बस्ती जिले के विक्रमजोत निवासी सूबेदार यादव (45), वीरेंद्र (23) और मनीराम निषाद (32) के रूप में हुई है। सीओ ने बताया कि मृतक वीरेंद्र के पिता नंदलाल की तहरीर पर थाना छावनी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सालों पुरानी इनकी दोस्ती बचपन से ही आपस में थी। एक साथ एक ही स्कूल में वे पढ़ाई भी करने जाते थे लेकिन नियति के आगे इनकी एक न चली और इन्हें एक साथ अपने प्राण त्यागने पड़ेंगे कभी सोचा भी नहीं था।