Road Accident: पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, 3 युवकों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 10:39 PM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी।
PunjabKesari
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला राजमार्ग पर एक दूध की पिकअप गाड़ी ने शादी समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान देवा (21) आकाश (25) और केशव (17) के तौर पर की गयी है। अधिकारी ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी, तीनों गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी सूचना परिजनों को दी। मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी धर पकड़ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static