Road Accident: स्वीटी का गुनाहगार गिरफ्तार, 16 दिन बाद पकड़ाया... इंजीनियरिंग छात्रा को मारी थी टक्कर

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 01:39 AM (IST)

नोएडा, Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greator Noida) में 31 दिसंबर की रात को सड़क हादसे (Road Accident) की शिकार हुई बीटेक की छात्रा (Btech student) की हालत अब स्थिर है और पुलिस (Police) ने आरोपी (Accused) को रविवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
PunjabKesari
अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे एक सैंट्रो कार ने तीन छात्र- छात्राओं को टक्कर मारी थी। हादसे के बाद राहगीरों ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थीं।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि हादसे की शिकार बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा स्वीटी कुमारी कोमा में चली गई थी। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है और वह कोमा से भी बाहर आ गई है। सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static