Road accident: गाजीपुर में बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 03:27 PM (IST)

गाजीपुर: जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। नंदगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि धरवां गांव के निकट दुर्घटना में बाइक सवार राहुल बिंद (21), गोविंद (23) तथा पारस बिंद (22) की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब तीनों ने एक पिकअप वैन से आगे निकलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इसी दौरान बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वैन और बस के चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

बांदायू: जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के चमरहा गांव की झाड़ियों में बुधवार को एक महिला की सिर कटी लाश मिलने के सिलसिले में शुक्रवार को उसके पति, दो सौतेले बेटों और एक भतीजे को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static