Road Accident: मजदूरी कर घर लौट रहे दो सगे भाइयों की वाहन की चपेट में आने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 06:59 PM (IST)

फिरोजाबाद: जिले के टूंडला क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास कारखाने से मजदूरी कर लौट रहे दो सगे भाइयों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि नगला सिंघी थाना क्षेत्र के नगला शिवलाल निवासी शैलेंद्र (25) और उसका भाई योगेश (21) फिरोजाबाद स्थित एक कांच फैक्टरी में मजदूरी कर आज सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में टोल प्लाजा के पास दोनों भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई जिनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static