मथुरा पुलिस की की बड़ी कार्रवाई: पांच करोड़ रुपये की हेरोइन की बरामद, दो गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:41 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने पांच करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन बरामद की और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने आगरा की एएनटीएफ (मादक द्रव्य रोधी कार्य बल) इकाई के साथ मिलकर बुधवार रात नौहझील थाना क्षेत्र से स्कूटी सवार दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.045 किलोग्राम अवैध पदार्थ जब्त किया।
कुमार ने कहा, “जब्त की गई हेरोइन की कीमत थोक में बेचने पर दो करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है, लेकिन थोड़ी मात्रा में खुली में बेचने पर इसकी कीमत पांच करोड़ नौ लाख रुपये तक हो जाती।” कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के सीलमपुर निवासी फैजान (32) और हरियाणा के गुरुग्राम निवासी वकार (34) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि आरोपी नई दिल्ली से आगरा जा रहे थे, जहां उन्हें हीरोइन की एक खेप की आपूर्ति करनी थी।
उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि वे पिछले सात वर्षों से एक नाइजीरियाई नागरिक के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क में शामिल थे। रावत के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और रिकॉर्ड से पता चलता है कि फैजान पहले से ही दो अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।