रेलकर्मियों के प्रयास से  ट्रेन में छूटा स्वर्ण आभूषण और रुपयों से भरा बैग महिला को मिला, रेलवे के प्रति जताया आभार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 12:48 AM (IST)

आगरा: ट्रेन में छूटा स्वर्ण आभूषण और रुपयों से भरा बैग महिला यात्री को वापस मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने रेलकर्मियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।

रविवार को एक यात्री प्रीती ट्रेन नंबर 18238 के एस-3 कोच में यात्रा कर रही थीं। वह मथुरा स्टेशन पर उतर गईं, लेकिन उनका बैग ट्रेन में छूट गया। प्रीति ने तुरंत इसकी सूचना मथुरा स्टेशन पर उपस्टेशन प्रबंधक वाणिज्य को दी। उपस्टेशन प्रबंधक वाणिज्य रोहित शर्मा ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए बैग को एस-3 कोच से आगरा छावनी स्टेशन पर उतारवाया। इसके बाद यात्री को सूचित कर बैग वापस किया गया।

बैग में कुछ सोने के आभूषण, एटीम कार्ड, पहचान पत्र तथा तीन हजार रुपये नकद थे। बैग मिलने पर यात्री प्रीति ने रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static