सैफई: MBBS की 2 छात्राओं में मिले स्वाइन फ्लू के लक्षण, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 03:50 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की 2 एमबीबीएस छात्राओं में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने हडकंप मच गया है। इटावा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि नई दिल्ली की रहने वाली चिकित्सकों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने के बाद दोनों का विशेषज्ञों की ओर से उपचार किया जा रहा है। दोनों नई दिल्ली की रहने वाली है। इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में आने के बाद परीक्षण के दौरान उनके स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू की शिकायत सामने आने के बाद इटावा डिस्टिक एपीमेलोजिस्ट डॉ. अमरनाथ तिवारी अपनी टीम के साथ परीक्षण करने के लिए सैफई गए थे। स्वाइन फ्लू की सूचना पर सीएमओ आफिस से रेपिड रिसपांस टीमो को भी भेजा गया था। जिसने पीड़ितों को जरूरत के हिसाब से दवाई की डोज उपलब्ध कराई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static