सहारनपुर में रिटायर्ड ITBP जवान की खेत में मौत—अंतिम कॉल ने खोली दर्दनाक कहानी, परिवार और पुलिस के उड़े होश!
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 07:22 AM (IST)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार शाम एक बेहद दुखद घटना सामने आई। जहां रिटायर्ड ITBP जवान अक्षय कुमार (53) ने अपने खेत में जाकर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव और परिवार में मातम छा गया।
घर से खेत गए थे, पत्नी को किया अंतिम कॉल
पुलिस के अनुसार, अक्षय कुमार बुधवार शाम करीब 5:30 बजे घर से नेवादा गांव स्थित अपने खेत के लिए निकले थे। करीब 6 बजे उन्होंने खेत से ही अपनी पत्नी को फोन किया। पत्नी के अनुसार, अक्षय फोन पर रो रहे थे और बोले 'मुझे माफ करना… मैं खुद को गोली मार रहा हूं। मुझे माफ करना।' पत्नी कुछ कह पातीं, उससे पहले ही उन्होंने फोन काट दिया। डरे-सहमे परिवार वालों ने तुरंत देवर को बताया और सभी खेत की ओर भागे, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते अक्षय की मौत हो चुकी थी।
कैसे मिला शव?
मृतक का शव खेत के पास पूर्वजों की समाधि स्थल के किनारे मिला। माथे पर गोली का निशान था और काफी खून बह चुका था।पास में जमीन पर उनकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी मिली। मौके पर फोरेंसिक टीम और पुलिस ने पहुंचकर खून के नमूने, पिस्टल, मोबाइल और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
कौन थे अक्षय कुमार?
मूल निवासी: गागलहेड़ी क्षेत्र के नेवादा गांव
पेशा: ITBP से रिटायर, इसके बाद सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे थे
परिवार: पत्नी और दो बेटों के साथ चकहरेटी रोड पर रहते थे
नेवादा गांव में खेती-बाड़ी भी देखते थे
पुलिस की शुरुआती जांच क्या कहती है?
पुलिस के अनुसार अक्षय पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव या डिप्रेशन में रह रहे थे। पिस्टल उनके पास रहती थी क्योंकि वे सिक्योरिटी एजेंसी चलाते थे। पूरी घटना की गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है:
- क्या किसी से कोई रंजिश थी?
- फोन कॉल रिकॉर्डिंग में क्या बातें सामने आती हैं?
- परिवार और सामाजिक परिस्थितियों में कोई तनाव था या नहीं?
- फिलहाल पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है।

