सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दादा-पोती समेत तीन मरे, घबराए चालक ने क्लीनर को भी रौंदा
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 04:49 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और उसकी पोती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अंबाला-देहरादून हाइवे पर गांव भाभरी मोड़ के पास बीती रात यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से शामली के थाना बाबरी के गांव हिरणबाड़ा निवासी बाइक सवार राजबल (55) और उसकी सात वर्षीय पौत्री सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते ही ट्रक से क्लीनर हरिओम नीचे उतरा तभी वहां भीड़ जमा हो गई। घबराए ट्रक चालक ने ट्रक को पीछे हटाकर भागने का प्रयास किया कि उसी दौरान उसका क्लीनर हरिओम भी उसकी चपेट में आ गया। हरिओम की भी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष गागलहेड़ी सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भिजवाया। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है। दो दिन पहले ही कमिश्नर डा. लोकेश एम ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में ट्रक हादसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने पर जोर दिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!