संजीत की बहन ने की CBI जांच की मांग, कहा- यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 01:16 PM (IST)

कानपुरः संजीत हत्याकांड में पुलिस ने भले ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके खुलासा कर दिया हो, लेकिन अब तक 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस डेड बॉडी नहीं तलाश कर पाई है। साथ ही यह भी नहीं बता पाई है कि आखिरकार फिरौती के 30 लाख रुपए कहां और किसके पास है। जिसके चलते खुलासे के दूसरे दिन भी मृतक संजीत के परिजनों के यहां अधिकारियों की आवा जाहि बनी हुई है।

वहीं संजीत की बहन रुचि ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर से भरोसा न करने की बात कहते हुए अब सीबीआई की मांग उठाई है। रुचि का कहना है कि अगर वह मीडिया के पास गई होती तो मेरा भाई जिंदा होता।

बता दें कि संजीत हत्याकांड में शासन ने एसपी अपर्णा गुप्ता समेत सीओ व जनता नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सस्पेंड किया था। साथ ही इसके पहले बर्रा एसएचओ रणजीत राय के खिलाफ भी ससेपेंशन की कार्रवाई की गई थी और अब सीबीआई जांच की मांग के साथ दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static