SDM ने फरियादी को बनाया मुर्गा, अखिलेश बोले- अधिकारी को निलंबित करके जांच बैठाए या फिर न्यायलय इसका स्वत: संज्ञान ले
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:06 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की मीरगंज तहसील के उप जिलाधिकारी (SDM) के द्वारा एक फरियादी को अपने ऑफिस में मुर्गा बनाने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे ले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार और प्रशासन की तानाशाही बताया है। उन्होंने ट्वीटकर कहा कि ये है उप्र में एकाधिकारी शासन के अंतर्गत निरंकुश नौकरशाही का असली चेहरा और उप्र के कमज़ोर-निर्बल लोगों के ऊपर किये जा रहे आधिकारिक-सरकारी अत्याचार की एक सच्ची तस्वीर।
सरकार स्वत: संज्ञान लेकर अधिकारी को निलंबित करके जांच बैठाए
उन्होंने कहा कि सिद्धांत की बात करने वाल सरकार का तानाशाही ऊपर से नीचे आती है और देश की राजधानी से प्रदेश की राजधानी होते हुए अधिकारियों के भी व्यवहार का हिस्सा बन जाती है। अपेक्षा: सरकार स्वत: संज्ञान लेकर अधिकारी को निलंबित करके जांच बैठाए या फिर न्यायलय इसका स्वत: संज्ञान ले। अखिलेश ने कहा कि अधिकारी को किसी फ़रियादी को मुर्ग़ा बनाने से पहले उसके पहने ‘रंग’ पर तो ध्यान देना चाहिए था कहीं भाजपा सरकार ‘रंग विशेष’ का अपमान करने पर यह ‘अति विशिष्ट दंडात्मक शारीरिक मुद्रा’ अधिकारी से ही न बनवा दे।
फरियादी ऑफिस में मुर्गा बनने का SDM ने जारी किया तुगलगी फरमान
दरअसल, बरेली जनपद की मीरगंज तहसील में चार से पांच लोग एक मामले की शिकाय लेकर उपजिलाअधिकारी के यहां पहुंचे। पीड़ित पक्ष की बता सुनने के बजाया कि किसी बात को लेकर SDM महोदय नराज हो गए और फरियादी को ही अपने ऑफिस में मुर्गा बनने का आदेश दे दिया। वहां पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। अब SDM आफिस के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोग श्मशान भूमि संबंधित मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। मगर, एसडीएम ने गांव के व्यक्ति को मुर्गा बना दिया और उसका प्रार्थना पत्र फेंक दिया। शिकायत पत्र में लिखा है कि गांव में दोनों धर्म के लोग रहते हैं। गांव में कोई श्मशान घाट नहीं है। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने श्मशान घाट की जमीन को कब्रिस्तान के नाम पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में जिला प्रशासन श्मशान घाट के लिए जमीन की व्यवस्था करे। जमीन न होने की वजह से अंतिम संस्कार करने में परेशानी होती है।
वीडियो वायल होते ही एसडीएम ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मीरगंज तहसील के एसडीएम ने कहा कि, जब मैं अपने चेंबर में कोर्ट से लौटा तब मंडनपुर गांव के पांच-छह लोग आए थे। इसमें से एक आदमी आते ही मेरे सामने मुर्गा बन गया। मैंने उससे बोला कि मुर्गा क्यों बने हुए हो। जो बाकी लोग आए हुए थे उनको बोला कि इसको उठाइए। इतने में ही एक आदमी ने वीडियो बना लिया। जब तक मुझे कुछ पता चलता वो वीडियो बनाकर वहां से निकल गया। उसके बाद मैंने उनकी शिकायत सुनी और निस्तारण करने के लिए लेखपाल को भी बोला। मुर्गा बनाए जाने जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद हैं। हालांकि वीडियो वायरल होते ही शोसल मीडिया पर लोग पीड़ित के पति सहनभूति दिखा रहे है।