मेरठ: लापता किशोरी की तलाश जारी, पुलिस बोलीं- अपहरण नहीं हुआ, वह खुद घर से चली गई थी

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 11:42 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि किशोरी का अपहरण नहीं हुआ बल्कि वह खुद घर से कहीं चली गई थी। पुलिस ने घटना के संबंध में मिले एक सीसीटीवी फुटेज के हवाले से यह दावा किया। जिसमें अकेली किशोरी सड़क पर एक ट्रक से लिफ्ट मांगती दिख रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी किशोरी
दरअसल, लोहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें तीन युवक किशोरी के पीछे जाते दिख रहे थे। थोड़ी ही देर बाद युवक वापस आते दिखते हैं लेकिन किशोरी वापस आती नहीं दिखी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को घटना के संबंध में जो पहला सीसीटीवी फुटेज मिला। उसमें बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजकर 31 मिनट पर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव से एक लड़की जाती दिख रही है। इसके करीब आधे मिनट बाद तीन लड़के उसके पीछे जाते दिख रहे हैं और फिर 50 सेकंड बाद तीनों लड़के वापस आते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगे एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में लड़की हापुड़ रोड पर एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर अकेले जाती दिख रही है। इसके बाद बिजली बंबा चौराहे से मिले एक फुटेज में भी लड़की अकेली ही दिख रही है।

एसएसपी ने कहा कि इससे पहले लड़की के भाई की शिकायत पर तीनों लड़कों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी। मामले में जांच के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई है। एसएसपी ने बताया कि घटना के सबंध में पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें लड़की खुद एक ट्रक में लिफ्ट लेकर हापुड़ की तरफ जाते दिख रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक की पहचान कर यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि लड़की कहां पर उतरी। लड़की की तलाश अब भी जारी है।








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static