सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव, PGI में किए गए भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 12:36 PM (IST)

लखनऊ: विधानसभा प्रतिपक्ष एवं सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नेता प्रतिपक्ष को पीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया है।
बता दें कि विधानसभा प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं।सोमवार को तबीयत खराब होने के बाद रामगोविंद चौधरी मेदांता में भर्ती हुए थे। जहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया था। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। चौधरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सपा नेता ने 12 जून की रात में बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। इसके बाद 14 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास