नेशनल हाइवे पर मिले कई कुंतल पशु मांस के टुकड़े, इलाके में मची खलबली...पुलिस की छानबीन शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 06:20 PM (IST)
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एटा अलीगढ नेशनल हाईवे पर कई कुंतल पशु मांस मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मांस को सड़क किनारे पड़ा देख राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं पशु मांस को लेकर आशंका जताई जा रही है कहीं यह प्रतिबंधित पशुयों का मांस ना हो। प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पशु चिकित्सको को भी मौके पर बुला लिया गया और पशु मांस के सैंपल लेकर जांच को भेज दिया है।
आपको बता दे कि सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा अलीगढ हाइवे पर गांव उमरावपुर के पास लोगों ने सड़क के पास काफी बड़ी तादात में पशु मांस को पड़ा देखा। मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों का भारी भीड़ जमा हो गया। वही इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को दी।सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ धर्मेंद्र सिंह चौहान व सीओ श्यामवीर सिंह और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर देखा कि कई कुंतल मांस वहां पड़ा हुआ था।
पशु मांस पीले रंग का होने के कारण यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं यह प्रतिबंधित पशु का मांस ना हो। मांस किस पशु का है, इसकी स्थिति स्पष्ट करने के लिए पशु चिकित्सक ने इसके सैंपल भी ले लिए है और जांच को भेज दिए है।आशंका है यह मांस तस्करी कर ले जाया जा रहा होगा और पुलिस की चेकिंग को देखकर तस्कर इसे यहां फेंक गए होंगे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में पशु मांस को जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खुदवा कर जमीन में गड़वा दिया।अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।